यूपी के बहराइच में पिंजरे में आया एक और भेड़िया, वन विभाग ने अब तक पांच को पकड़ा.


लखनऊ। पिछले कुछ समय से यूपी के बहराइच में लोग भेड़ियों के आतंक से परेशान हैं। वन विभाग ने मंगलवार सुबह एक और भेड़िये को पिंजरे में बंद किया। अब तक कुल पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। सात बच्चों समेत आठ लोगों की जान ले चुके इन भेड़ियों ने 20 से ज्यादा लोगों को घायल भी किया है। वन विभाग अभी एक और आदमखोर भेड़िये की तलाश में जुटा है।
उल्लेखनीय है कि बहराइच के महसी तहसील में इस साल मार्च महीने से ही भेड़िये का आतंक है। वह गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। जब बारिश शुरू हुई तो भेड़ियों के हमले काफी बढ़ गए। बताया जाता है कि जुलाई से अब तक भेड़ियों ने आठ लोगों को मार डाला है, जिनमें सात बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा उनके हमलों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। इनमें से करीब 20 लोगों को भेड़ियों ने गंभीर रूप से घायल किया है। उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से प्रयास कर रही है। अब जाकर सफलता हाथ लगी है, लेकिन एक भेड़िया अब भी गायब है।