शमी ने सानिया से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, खबर फैलाने वालों को लगाई फटकार.


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ जुड़ी शादी की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि शमी और सानिया शादी करने वाले हैं और इतना ही नहीं, दोनों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई। हालांकि, बाद में सानिया के पिता ने भी इसका खंडन किया था और इसे महज अफवाह ही बताया था।
हाल ही में यूट्यूब पर पत्रकार शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत में जब शमी से अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की खबरों को ऑनलाइन प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई। तेज गेंदबाज ने लोगों को सोशल मीडिया पर ज्यादा झूठ फैलाने से बचने के लिए कहा और यहां तक कहा कि इस तरह के मीम्स मनोरंजन कर सकते हैं, लेकिन वे हानिकारक भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से सोशल मीडिया के साथ जिम्मेदार होने और इस तरह की निराधार खबरों को फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं। यह अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती किया गया है पर क्या करें?
शमी ने कहा- फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है। लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहता हूं कि किसी को ऐसी खिंचाई नहीं करनी चाहिए। मैं मानता हूं मीम्स आपके मजाक के लिए है, लेकिन ये किसी के जीवन से संबंधित होते हैं। तो आपको बारी सोच समझ कर मीम्स बनाना चाहिए। आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हो, आपका पता नहीं है, कोई जानता नहीं है तो आप बोल सकते हो। अगर ये किसी की जिंदगी से जुड़े होते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए और फिर ऐसी बातें शेयर करनी चाहिए। ये लोग अनवेरिफाइड पेज से मीम्स साझा करते हैं और सब कुछ कहकर बच निकलते हैं।
शमी ने कहा, 'मैं एक ही चीज बोलना चाहता हूं, अगर आप में दम है तो किसी वेरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ, फिर हम बताते हैं। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता हासिल करो, अपना लेवल ऊपर करो। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हैं।' शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ एक अजीबोगरीब दावे को भी खारिज किया। इंजमाम ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) कर रहा था।