Published On :
26-Aug-2024
(Updated On : 26-Aug-2024 11:11 am )
23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में दी शिकस्त .
Abhilash Shukla
August 26, 2024
Updated 11:11 am ET
23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में दी शिकस्त
बांग्लादेश ने पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और 117 रन की बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया।बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 29 अगस्त 2001 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। करीब 23 साल में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया है।