Published On :
22-Aug-2024
(Updated On : 22-Aug-2024 11:23 am )
बाबर आजम शून्य पर आउट ,हुए जमकर ट्रोल .
Abhilash Shukla
August 22, 2024
Updated 11:23 am ET
बाबर आजम शून्य पर आउट ,हुए जमकर ट्रोल
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.बांग्लादेशी टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जहां पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आज़म शून्य पर ही आउट हो गए.इसके बाद आजम की ट्रोलिंग शुरू हो गई और उन पर कई सारे मीम्स भी बनने लगे.
पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
उसने केवल 16 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. बाबर आज़म केवल दो गेंदों का ही सामना कर सके और शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर लिटन दास ने उनका कैच पकड़ा. बाबर आजम की आलोचना में लिखा गया वे स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन या विराट कोहली जैसे टेस्ट बैट्समैन नहीं हैं.वे केवल फ्लैट पिचों पर ही रन बना सकते हैं, घास वाली हरी विकेट पर नहीं