Published On :
27-Jan-2024
(Updated On : 27-Jan-2024 03:50 pm )
मैक्रों का भारत दौरा, भारत और फ्रांस के बीच हुए अहम करार .
Abhilash Shukla
January 27, 2024
Updated 3:50 pm ET
मैक्रों का भारत दौरा, भारत और फ्रांस के बीच हुए अहम करार
मोदी को अपना खास दोस्त बताने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का भारत दौरा कई मायनों में खास रहा
.भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए . दोनों देश डिफेंस इंडस्ट्रियल सेक्टर के बीच एकीकरण को और गहरा करने, को-डिजाइन, सह-विकास और को-प्रोडक्शन के अवसरों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.
भारत और फ्रांस मिलिट्री हार्डवेयर के को-डिजाइन, को-डेवलपमेंट और को-प्रोडक्शन सहित इस क्षेत्र में साझेदारी के लिए औद्योगिक सहयोग पर एक नया रोड मैप बनाने पर सहमत हुए हैं. दोनों देश संयुक्त रूप से एक मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर बनाएंगे. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांसीसी इंजन निर्माता कंपनी सफरान भारत में लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए 100% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करना चाहती है.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों देश डिफेंस स्पेस पार्टनरशिप, सैटेलाइट लॉन्च, क्लीन एनर्जी में जॉइंट रिसर्च, हेल्थ केयर में सहयोग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में सहयोग करने के भी समझौते पर पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर महत्वपूर्ण स्वदेशी और लोकलाइजेशन कम्पोनेंट के साथ भारत में एच 125 हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने के लिए साझेदारी करेंगे. यह सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल के तहत निजी क्षेत्र में भारत की पहली हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन होगी.