राजस्थान: बस-ऑटो की टक्कर में आठ बच्चों सहित 12 की मौत,.


मृतकों के शव बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं. दो घायलों का इलाज जारी है. बाड़ी के डिप्टी एसपी महेंद्र सिंह ने बताया शनिवार देर रात करीब सवा ग्यारह बजे की घटना है. जयपुर जा रही बस और एक ऑटो में टक्कर हो गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है.
सभी मृतक बाड़ी के रहने वाले थे और सरमथुरा के बरौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ.घायल बस ड्राइवर का धौलपुर अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि ऑटो सवार एक अन्य घायल बाड़ी अस्पताल में हैं.