राजस्थान के चूरू में सेना का फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों के हताहत होने की सूचना.


नई दिल्ली। राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को सेना का एक फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि यह हादसा रतनगढ़ के पास स्थित भानुदा गांव के समीप हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजलदेसर पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जाता है कि यह विमान जलता हुआ खेतों में जा गिरा। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और धुएं का गुबार दिखाई देना लगा। हादसे के बाद आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और आग बुझान की कोशिस की। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। हताहतों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, विमान के मलबे को भी सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।