मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा सीमेंट की शीट से लदा ट्रक, सात लोगों की मौत, तीन घायल.


रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के सोहागी पहाड़ के पास ऑटो पर सीमेंट की शीट से लदा ट्रक पलट गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि मऊगंज जिले के नइगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। गंगा स्नान के बाद गुरुवार की दोपहर करीबन 1 बजे सभी लोग वापस ऑटो में सवार होकर मऊगंज के लिए निकले थे। ऑटो जैसे ही सोहागी पहाड़ के पास पहुंचा, उसी दौरान सीमेंट की शीट से लदा एक ट्रक रीवा की ओर से सडक के दाहिने तरफ से लौट रहा था। ट्रक जैसे ही यात्री सवार ऑटो के बगल में पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर ही पलट गया। ऑटो सवार सभी यात्री बुरी तरह दब गए। ऑटो सवार 4 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पुलिस तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां 2 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि एक यात्री की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
एडिशनल एसपी विवेक लाल के अनुसार ऑटो में 10 यात्री सवार थे। सीमेंट की शीट से लोड एक ट्रक यात्रियों से भरे ऑटो के ऊपर पलटा। ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ और हादसे की असल वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।