सनातनी विधायक की कांवड़ यात्रा पूरी तरह फ्लॉप, होर्डिंग और स्वागत मंच जितने लोग भी नहीं आए नजर.


इंदौर। इंदौर के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा आज पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। उनकी विधानसभा तीन में ही जितने स्वागत मंच और होर्डिंग नजर आए, उतनी भीड़ भी यात्रा में नहीं दिखी। इससे ज्यादा भीड़ तो आज दिल्ली से स्वच्छता अवॉर्ड लेकर आए महापौर के स्वागत में नजर आई।
विधानसभा तीन के सानतनी विधायक गोलू शुक्ला ने हालांकि इस बार भी मार्केटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पूरा शहर पिछले कई दिनों से कांवड़ यात्रा के होर्डिंग से भरा हुआ था, जिसमें शुक्ला अपने बेटे अजनेश के साथ नजर आ रहे थे। गोलू शुक्ला ने ब्रांडिंग में सिर्फ अपना और अपने बेटे का ही ध्यान रखा, इसलिए सीएम से लेकर अन्य नेताओं के चेहरे गायब ही रहे। जिन होर्डिंग पर सीएम और कुछ नेता दिखे भी तो पासपोर्ट साइज में फोटो लगाकर औपचारिकता निभा ली गई थी।
हम ही हम, बोल बम
इन होर्डिंग को देखकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही कह रहे हैं-गोलू भिया का एक ही नारा-हम ही हम, बोल बम। उन्हें न तो पार्टी की परवाह और न ही पार्टी नेताओं की। इसीलिए पूरे शहर में इस बार सिर्फ अपने और अपने बेटे की ही ब्रांडिंग की। शायद यही वजह रही कि उनकी ही विधानसभा तीन में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ के टोटे पड़ गए।
स्वागत मंच और होर्डिंग ने बचाई लाज
जिन लोगों ने इस कांवड़ यात्रा को गोलू भिया की विधानसभा से गुजरते देखा है उनका कहना है कि अगर इतनी संख्या में स्वागत मंच और होर्डिंग नहीं लगे होते तो पता ही नहीं चलता कब यात्रा रास्ते से गुजर गई। यात्रा में इस बार सिर्फ कांवड़ लेकर चल रहे लोगों के अलावा गोलू की टीम कहीं नहीं दिखी। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जिस हिसाब से गोलू भिया ने माहौल बनाया था, उसे हिसाब से लग रहा था कि आज ट्रैफिक की बहुत परेशानी होगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।
पार्टी और पद की भी परवाह नहीं
भाजपा के नेता ही अब तंज कस रहे हैं कि गोलू शुक्ला की एकला चलो की नीति उन पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। सबसे बड़ी बात कि जिस पार्टी से वे विधायक हैं, जिस पार्टी ने उन्हें पद दिया है उसकी भी उन्हें परवाह नहीं। यही कारण है कि न तो तीन नंबर विधानसभा में टीम बना पाए और न ही जनता को अपने साथ जोड़ पाए। वैसे भी गोलू भिया पद की परवाह नहीं करते, उनका मानना है कि पैसा है तो सब कुछ है।