भोपाल के साइंस हाउस के छापे में टैक्स चोरी नेटवर्क का खुलासा, फर्जी कंपनियों के माध्यम से बोगस बिलिंग कर लगाया सरकार को चूना.


भोपाल आयकर विभाग ने भोपाल साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) पर छापा मारा था। इसमें टैक्स चोरी के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। विदेशी लिंक होने के साथ ही फर्जी कंपनियों के माध्यम से बोगस बिलिंग और सप्लाई खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने साइंस हाउस के संचालकों के ठिकानों से एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। विभाग ने 20 बैंक लॉकर सील किए हैं।
आयकर विभाग साइंस हाउस के संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके परिजन के बैंक खातों की भी जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि इन खातों में बड़ी रकम जमा हुई है। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे, यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी है।
गुप्ता के विदेश में कारोबार का पता चला
आयकर विभाग की टीम मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के कारोबारी राजेश गुप्ता के यहां भी सर्चिंग कर रही है। भोपाल में लालघाटी स्थित मकान पर जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से विदेशी लिंक का पता चला है। विभाग को यह भी पता चला है कि जितेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता और अन्य के यहां से अर्जित अवैध आय से रियल एस्टेट में निवेश किया गया है। जितेंद्र तिवारी और उनके परिजन कई शैल कंपनियों में डायरेक्टर हैं। बोगस बिलों पर भुगतान लेने के लिए फर्जी कंपनियों को आधार बनाया गया। इनके नाम पर सप्लाई दिखाकर पेमेंट लेने का काम किया गया है।