यूनियन कार्बाइड के कचरे पर बवाल जारी, पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, गाड़ियों के कांच फोड़े, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा.


इंदौर। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध शनिवार को भी जारी रहा। लोगों ने आज सुबह तारपुरा गांव से लगी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर के अनुसार पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने कंटेनरों को चेक किया है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा-कोर्ट से समय देने की करेंगे मांग
विरोध के बीच मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में हाईकोर्ट से समय देने की मांग करेगी। कोर्ट को मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही सरकार अब इस मामले में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट से कितना वक्त मिलेगा, कह नहीं सकते। कचरे की शिफ्टिंग से लेकर आगे की पूरी प्रोसेस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइड लाइन को अक्षरश: पालन किया जा रहा है।