इंदौर में नाले से सोनम की पिस्टल मिली, शिलोम के घर के बाहर खड़ी कार से 1 लाख कैश बरामद, राज और सोनम ने स्वीकारी रिलेशन की बात.


इंदौर। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोनम की पिस्टल इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले से बरामद कर ली है। वह एक सफेद थैली में रखी मिली। यह पिस्टल सोनम के बैग में ती। इसके साथ ही बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब 1 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। इधर, राज और सोनम ने शिलांग पुलिस के सामने अपने रिलेशन की बात स्वीकार कर ली है।
बताया जाता है कि शिलांग पुलिस आरोपियों को लेकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे स्थित नाले पर ले गई थी। वहां तलाशी के बाद एक सफेद थैली मिली, जिसमें सोनम की पिस्टल रखी हुई थी। शिलांग पुलिस इंदौर में अब सोनम के लैपटॉप की तलाश में है। पुलिस उसे ढूंढने के लिए मंगलवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में पहुंची थी। टीम उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर-ब्रोकर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी साथ ले गई थी, जिसमें सोनम रुकी थी। पुलिस को आशंका है कि लैपटॉप में हवाला का हिसाब होगाइस लैपटॉप को शिलोम ने डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था। कुछ ऐसी जानकारी भी पता चली है, जिससे तांत्रिक क्रिया के चलते मर्डर का शक गहरा रहा है। ऐसे में शिलॉन्ग पुलिस अभी शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को लेकर इंदौर में ही रुकेगी।
लोकेंद्र के कहने पर जलाया था बैग
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर इंदौर के जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को 23 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। 24 जून को शिलॉन्ग एसआईटी ने लोकेंद्र को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 72 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया था। लोकेंद्र के कहने पर शिलोम ने सोनम का बैग जलाया था राजा के मर्डर की खबरें देखने-सुनने के बाद शिलोम को पता लगा कि विशाल ने जिस फ्लैट को किराये पर लिया था, उसमें सोनम रुकी थी। शिलोम ने यह बात लोकेंद्र को बताई। लोकेंद्र ने फ्लैट की तलाशी लेने के बाद बैग हटाने की बात कही। बाद में खुद इंदौर आया। बैग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया। उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया।
राज और सोनम ने स्वीकारी रिलेशन की बात
राजा के मर्डर के आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने शिलांग पुलिस के सामने अपने रिलेशन की बात स्वीकार कर ली है। शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में कहा- हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों ने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है। हमारे पास सबूत हैं। सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी।