Published On :
03-May-2025
(Updated On : 03-May-2025 05:55 pm )
लव जिहाद को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आपराधिक प्रेरणा देने वाले धर्मग्रंथों पर उठाए सवाल, पुलिस से कहा जब्त करें ऐसे ग्रंथ.
Harish Fatehchandani
May 3, 2025
Updated 5:55 pm ET
भोपाल। लव जिहाद के मामले में हुजूर विधानसभा के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है? शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों को जब्त किया जाए और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो।
उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले की तह तक जाया जाए और यह पता लगाया जाए कि आरोपी को ऐसी आपराधिक प्रेरणा कहां से मिली। शर्मा ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। लव-जिहाद के आरोपी फरहान पर टिप्पणी करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अनेक बेटियों का शारीरिक शोषण करने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो अपराधी है, उसे धर दबोचे, उसके हाथ-पैर तोड़े और उस धर्मग्रंथ को जब्त कीजिए, जिसमें इस तरह के सवाब की शिक्षा दी गई है। यह देश किसी भी धर्म या विचारधारा के नाम पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा। मुस्लिम संगठन या व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की है तो सामने लाया जाए।