Published On :
11-Oct-2024
(Updated On : 11-Oct-2024 08:44 pm )
पटवारी ने दिल्ली में प्रदेश सरकार के खिलाफ बनाया माहौल, एमडी ड्रग्स मामले में डिप्टी सीएम देवड़ा का मांगा इस्तीफा.
Harish Fatehchandani
October 11, 2024
Updated 8:44 pm ET
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रेस कान्फ्रेंस की है। भोपाल में कुछ समय पहले गुजरात एटीएस और एनसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए 1814 करोड़रुपएकेएमडीड्रग्समामले पर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस मामले में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा है।
पटवारी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कहा कि इस मामले में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्रीजगदीशदेवड़ाकाराइटहैंडभी शामिल है।इस पर पीएम नरेंद्र मोदी कोसंज्ञानलेनाचाहिएकिउपमुख्यमंत्रीकाकरीबीआदमीइतनेबड़ेरैकेटमेंपकड़ागया।क्याबिनाराजनीतिकसंरक्षणकेइतनाबड़ाकारोबारहोताहोगा? इसकामतलबहैकिभाजपा इसमेंलिप्तहै।पटवारी ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपकी पार्टीइसमेंलिप्तनहींतोआपनेउपमुख्यमंत्रीकाइस्तीफाक्योंनहींलिया? उन्होंने कहा कि मुझेमध्यप्रदेशकीघटनाका जिक्र दिल्ली में इसलिए करना पड़ा कि उसकेतारआंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिमबंगालसेजुड़ेहैं।इसकेलिएदोषीदेशकेप्रधानमंत्रीहैं।अगर युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो यही होगा।
मऊगंज के विधायक का वीडियो भी दिखाया
पटवारीनेमऊगंजविधायकप्रदीपपटेलकाएएसपीकेपैरोंमेंदंडवतहोनेवालावीडियोदिखाया।पटवारीनेकहाकिभोपालमेंकलेक्टरकेघरकेसामने, आईएएसअफसरों, मंत्रियोंकेघरोंकेसामनेखुलेआमनशाबिकताहै, कोईडरनहींहै।ऐसीहालतबनानेवालाकौनहै।मध्यप्रदेशमें 25 सालसे भाजपा कीसरकारहै।केन्द्रमेंभी 10 सालसेभाजपा ही काबिज है। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हरतरहकामाफियाहावीहै।वहचाहेशिक्षामाफियाहो, खनिजमाफियाहोयाफिरशराबमाफिया।मप्रमेंएकप्रशासनिकमाफियाहै, जोबिनालेनदेनकेप्रशासनिकव्यवस्थाचलाताहीनहींहै।बिनालेनदेनकिएकलेक्टरसेलेकरचपरासीतककीपोस्टिंगहोतीहीनहीं।पटवारी ने कहा कि पूर्वमंत्रीऔर भाजपा विधायक अजयबिश्नोईने ट्वीटकरलिखाकिपूराप्रदेशड्रग्समाफिया, शराबमाफियाकीगिरफ्तमेंहै।