उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को अब पांच हजार रुपए हर माह देगी सरकार, सीएम यादव की बड़ी घोषणा.


भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को पांच हजार रुपए हर माह देगी। यह घोषणा सीएम डॉ.मोहन यादव ने आज भोपाल के अचारपुरा में औद्योगिक इकाइयों के शिलान्यास के दौरान की। सीएम ने कहा कहा है कि मध्यप्रदेश अब विकास और निवेश की नई कहानी लिख रहा है, जहां हर दिन उद्योगों की वर्षा हो रही है और सावन अब महीने भर का नहीं, पूरे साल का हो गया है।
सीएम यादव ने कहा कि अब उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भाइयों को अब 5000 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। बहनों को दिवाली के बाद 1500 रुपए प्रतिमाह की स्थायी सहायता मिलेगी, जिसे 2028 तक बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेहनत के मंदिर ये कारखाने हैं, जो लोगों की जिंदगी में आनंद और समृद्धि भर रहे हैं। सीएम ने भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र में पुलिस चौकी शुरू करने की घोषणा भी की। इस चौकी पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे कपड़े आचारपुरा में जैकेट बनते हैं और उन्हें पहनने वाले अमेरिका से बुलाते हैं। जब पूंजी और मेहनत एक साथ आती है, तो उसकी सुगंध पूरी दुनिया में फैलती है।
प्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर चमकाना है
सीएम यादव ने कहा कि वे प्रदेश को दूध की राजधानी और रोजगार व समृद्धि का केंद्र बनाना चाहते हैं। सीएम यादव ने कहा कि वे इंग्लैंड, जापान, जर्मनी और दुबई जैसे देशों में जाकर निवेशकों से संवाद कर रहे हैं ताकि मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर चमकाया जा सके। आज प्रदेश की स्थिति यह है कि यहां से गेहूं का निर्यात भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राजनीति करने नहीं आए हैं, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। यही प्रधानमंत्री मोदी की टीम की पहचान है।