भोपाल-बीना-इटारसी चौथी रेल लाइन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 237 किलोमीटर लंबी लाइन पर खर्च होंगे 4329 करोड़ रुपए.


नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इटारसी-भोपाल-बीना के बीच 237 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस पर 4,329 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इससे मध्यप्रदेश को काफी फायदा होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। इस परियोजना से ट्रेन संचालन में तेजी और समय की बचत चौथी लाइन बनने से भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वर्तमान में बीना-भोपाल-इटारसी खंड पर भारी ट्रैफिक है। नई लाइन से ट्रेन संचालन अधिक सुगम, समयबद्ध और कुशल होगा। इससे व्यापार और कृषि को मिलेगा बढ़ावा यह रूट कोयला, खाद्यान्न, सीमेंट, फ्लाई ऐश, स्टील जैसे माल के परिवहन में अहम भूमिका निभाता है। चौथी लाइन से मालगाड़ियों की संख्या और गति बढ़ेगी, जिससे स्थानीय उद्योग, कृषि उत्पादकता और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश के पर्यटन को होगा फायदा
इस परियोजना से मध्यप्रदेश के पर्यटन को भी काफी फायदा होगा। यह रेल खंड सांची स्तूप, भीमबेटका, सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व, हजारा जलप्रपात और नवेगांव नेशनल पार्क जैसे विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से होकर गुजरता है। चौथी लाइन से यहां की कनेक्टिविटी और अच्छी होगी। इस परियोजना से 18 जिलों और 3,600 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। इनमें विदिशा और राजनांदगांव जैसे आकांक्षी जिले भी शामिल हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।