मध्यप्रदेश के झाबुआ में रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा, कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक, 9 लोगों की मौत, दो गंभीर घायल.


झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने की खबर है। यहां सजेली रेलवे फाटक पर देर रात एक इको कार पर सीमेंट से लदा ट्रक चढ़ गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मेघनगर तहसील में संजेली रेलवे फाटक के पास एक टूटी-फूटी सड़क से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज निकलता है। देर रात ट्रक उसी ब्रिज को पार कर रहा था। बताया जाता है कि तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह कार पर पलट गया। यह ट्रक राजस्थान से आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में मृत लोगों के नाम
-मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40)
-सावली पति मुकेश खपेड़ (35)
-विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16)
-पायल पिता मुकेश खपेड़ (12)
-मढ़ी पति भारू बमनिया (38)
-विजय भारू बमनिया (14)
-कांता पिता भारू बमनिया (14)
-रागिनी रामचंद्र बमनिया (9)
-अकली पति सोमला परमार (35)
दो लोग गंभीर घायल
-पायल सोमला परमार (19)
-आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5)