पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से भड़के सीएम यादव, कहा-इन्हीं कारणों से पप्पू कहलाते हैं राहुल गांधी.


भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के सांसद विदेश में हैं और राहुल गांधी नादान तरीके से बात कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष की एक गरिमा होती है। राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इन्हीं सब कारणों की वजह से राहुल गांधी को पप्पू कहा जाता है।
सीएम यादव ने कहा कि ऐसे बयान पर उनके साथ वाले ताली बजा रहे हैं। मध्यप्रदेश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे। इस पूरी घटना की कीमत कांग्रेस को चुकानी होगी। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मर्यादा छोड़कर जिस तरह से बात कर रहे हैं वो संस्कारों के खिलाफ है। उन्होंने भोपाल में दादी इंदिरा गांधी को जूते पहनकर और फूल फेंककर पुष्पांजलि दी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के संबंध में जो बयान दिया, उससे उनका हल्कापन सामने आता है। सीएम ने कहा कि संगठन सृजन से पहले अपनी बुद्धि का सृजन करें राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य पर माफी मांगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की जड़ जमाने के लिए और कांग्रेस की ताकत के लिए, संगठन सृजन के लिए राहुल गांधी आये थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने और पार्टी के संस्कारों का अमर्यादित परिचय दिया है।
ट्रंप का फोन आया और नरेंद्रजी तुरंत हो गए सरेंडर
राहुल गांधी ने भोपाल में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्रजी तुरंत सरेंडर हो गए। यही भाजपा-आरएसएस का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं। राहुल ने कहा कि भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं।