मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट लोग भगवा वस्त्र पहनकर सनातन धर्म का कर रहे गलत इस्तेमाल.


भोपाल। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले एमपी कैडर के आईएएस अफसर और उपन्यासकार नियाज खान सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी को लेकर फिर चर्चा में है। उन्होंने कहा कि आजकल कई भ्रष्ट लोग भगवा वस्त्र पहनकर अपने अपराधों को छिपा रहे हैं और सनातन धर्म का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, जो गलत है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नियाज खान ने लिखा कि सनातन धर्म पवित्र है, इसे भ्रष्ट लोगों से दूर रखा जाना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का आईक्यू (बुद्धिमत्ता) सबसे ऊंचा होता है। इसलिए इस बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल समाज को जोड़ने और अंधविश्वास को खत्म करने में किया जाना चाहिए, न कि लोगों को बांटने में। खान ने कहा कि वह ब्राह्मण सफल है जिसकी सोच वैज्ञानिक है। उन्होंने यह भी कहा कि वेदों का आधार वैज्ञानिक है, इसलिए ब्राह्मणों की सोच भी वैज्ञानिक होनी चाहिए। नियाज खान ने अंधविश्वास पर हमला बोलते हुए कहा कि अंधविश्वास व्यक्ति को कट्टर और असहिष्णु बनाता है। उन्होंने कहा कि विवेकशील व्यक्ति शांत और सहनशील होता है, लेकिन अंधविश्वास घृणा को बढ़ाता है और समाज को नुकसान पहुंचाता है।