Published On :
02-Apr-2025
(Updated On : 02-Apr-2025 04:01 pm )
प्रधानमंत्री जन-मन योजना में मध्यप्रदेश ने बनाई देश की पहली सड़क, अगले तीन वर्ष में प्रदेश की सभी बसाहटें सड़क मार्ग से जुड़ेंगी.
Harish Fatehchandani
April 2, 2025
Updated 4:01 pm ET
भोपाल। मुख्यमंत्रीडॉ. मोहनयादवनेकहाहैकिग्रामीणक्षेत्रोंमेंनागरिकोंकेसुगमआवागमनऔरबेहतरकनेक्टिविटीकेलिएप्रदेशकीशत-प्रतिशतबसाहटोंकोसड़कोंसेजोड़नेकेलिएसमय-सीमानिर्धारितकरकार्रवाईकरें।सभीजिलोंमेंसड़कोंकीआवश्यकताकावैज्ञानिकआधारपरसर्वेसुनिश्चितकरकार्य-योजनाबनाईजाए।सड़कोंकीआवश्यकताकेसंबंधमेंविधायकोंऔरपंचायतप्रतिनिधियोंकाअभिमतअवश्यलियाजाए।राज्यसरकारअगलेतीनवर्षमेंसभीबसाहटोंकोसड़कोंसेजोड़नेकेलिएप्रतिबद्धहै।बैठक में बताया गया कि जनमन योजना के तहत बालाघाट जिले में देश की पहली सड़क बनाई गई है।
सीएमडॉ. यादवनेमुख्यमंत्रीनिवासस्थितसमत्वभवनमेंमध्यप्रदेशग्रामीणसड़कविकासप्राधिकरणकीबैठकमेंप्रधानमंत्रीग्रामसड़कयोजनाकेकार्योंकीसमीक्षाकेदौरानयहनिर्देशदिए।बैठकमेंपंचायतएवंग्रामीणविकासएवंश्रममंत्रीश्रीप्रह्लादपटेल, मुख्यसचिवश्रीअनुरागजैन, अपरमुख्यसचिवडॉ. राजेशराजौरासहितवरिष्ठअधिकारीउपस्थितथे। सीएम डॉ. यादवनेकहाकिअतिवृष्टि, बाढ़तथाअन्यकारणोंसेक्षतिग्रस्तमार्गोंकीमरम्मतऔरउनकेउन्नयनकीआवश्यकताकेप्रतिसतर्करहतेहुएतत्परतापूर्वककार्यवाहीकीजाए।सड़कोंकेरख-रखावऔरनियमितनिरीक्षणमेंमोबाइलएप, जियोटैगिंगतथाएआईटेक्नॉलोजीकाउपयोगकरइसेअधिकप्रभावीबनायाजाए।सड़कोंपरवर्तमानयातायातकासर्वेकरउन्नयनऔरलेनविस्तारीकरणकाकार्यप्राथमिकताकेआधारपरकियाजाए।
बैठक में बताया गयाकिप्रदेशकी 89 हजारबसाहटोंमेंसे 50 हजार 658 बसाहटोंतकरोडकनेक्टिविटीसुनिश्चितकरलीगईहै।प्रधानमंत्रीग्रामसड़कयोजना-4 केअंतर्गतबननेवाली 11 हजार 544 बसाहटोंकेलिएसर्वेकाकार्यपूर्णकरलियागयाहै।शेष 26 हजार 798 बसाहटोंकीकनेक्टिविटीकेलिएराज्यसरकारद्वारापहलकीजारहीहै।बैठकमेंप्रधानमंत्रीग्रामसड़कयोजनाकीप्रगतिकीसमीक्षाकीगई।बैठकमेंबतायागयाकिसामान्यसंधारणकार्योंकाप्राक्कलनतैयारकरनेऔरतकनीकीप्रशासकीयस्वीकृतिआदिकीऑनलाइनव्यवस्थासम्वेगपोर्टलकेमाध्यमसेसुनिश्चितकीजारहीहै।