इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर को, साधारण सभा की बैठक में फैसला, एक पुराने मामले में पूर्व अध्यक्ष पर पुलिस में दर्ज होगा केस.


इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर को होगा। रविवार को प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में आयोजित साधारण सभी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कुछ सदस्यों ने कई मुद्दे भी उठाए। बैठक में यह एक पुराने मामले में क्लब के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करने का फैसला भी हुआ।
बैठक में वर्तमान अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने प्रेस क्लब के कार्यों का लेखाजोखा रखा। उन्होंने प्रेस क्लब की गतिविधियों के साथ ही सदस्यों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी। उन्होंने यह भी बताया कि अब प्रेस क्लब को आर्थिक रूप से भी काफी लाभ हुआ है। तिवारी ने बताया कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला था, तब प्रेस क्लब के खाते में नगण्य राशि थी, लेकिन आज की स्थिति में लाखों रुपए का बैंक बैलेंस है। दोनों सभागार को किराए पर देने से भी अच्छी आमदनी हो रही है और इससे प्रेस क्लब का खर्च चल जाता है। तिवारी ने पिछले दिनों हुए इंदौर मीडिया कान्कलेव की जानकारी देते हुए बताया कि उस आयोजन पर प्रेस क्लब के खाते से एक रुपए भी खर्च नहीं हुए, बल्कि कुछ राशि बच भी गई है जो प्रेस क्लब के खाते में जमा है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष कराएंगे चुनाव
साधारण सभा में बताया गया कि कार्यकारिणी ने प्रेस क्लब की परंपरा अनुसार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी को चुनाव अधिकारी बनाया है। इस पर कई सदस्यों ने आपत्ति ली, लेकिन बाद में प्रेस क्लब चुनाव की परंपरा के अनुरूप इस पर सहमति दे दी गई।
पूर्व अध्यक्ष पर दर्ज होगा पुलिस में प्रकरण
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के कार्यकाल में परिस में बने ऑफिस कॉम्प्लेक्स में हुई गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने फिलहाल इस पर स्टे दे रखा है। इससे पहले प्रेस क्लब को 40 लाख रुपए जमा कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी की कोशिशों से फिलहाल इस पर स्टे है। तिवारी ने वर्तमान में आई एक शिकायत भी पढ़ कर सुनाई जिसमें लाखों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत की गई है। इस पर कई सदस्यों ने सवाल उठाए कि इसके लिए जिम्मेदार पूर्व अध्यक्ष पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हो रही है। सदस्यों की मांग पर अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि वे तीन दिन में महासचिव हेमंत शर्मा के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम देंगे। साधारण सभा में कई अन्य सदस्यों ने भी सवाल उठाए। इस अवसर पर कार्यकारिणी के साथ काफी संख्या सदस्य मौजूद थे।