इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को उज्जैन निगमायुक्त की जिम्मेदारी, आठवीं बार इंदौर को नंबर वन लाने का मिला तोहफा.


भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार 4 अगस्त को कुछ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तबादला इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा का है। उन्हें उज्जैन नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। सिंहस्थ के मद्देनजर यह नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद राज्य शासन ने अभिलाष मिश्रा की नियुक्ति की थी। तब सफाई को लेकर इंदौर में काफी परेशानी आ रही थी। न जनप्रतिनिधि सपोर्ट कर रहे थे ना नगर निगम के कर्मचारी। ऐसे में अभिलाष मिश्रा ने दिन-रात एक कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। कहा जाता है कि इंदौर को आठवीं बार स्वच्छता का खिताब दिलाने में मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उज्जैन को लेकर चिन्तित हैं सीएम
उज्जैन में सिहंस्थ की तैयारियां चल रही हैं और इसको लेकर सीएम डॉ.मोहन यादव काफी चिन्तित हैं। युद्ध स्तर पर काम कराए जा रहे हैं। कहा जाता है कि इन दिनों उज्जैन की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ गई थी। ऐसे में सिंहस्थ की तैयारियों के लिए एक जुनूनी अधिकारी की जरूरत थी। इसीलिए राज्य शासन ने अभिलाष मिश्रा की नगर निगम आयुक्त के रूप में नियुक्ति की।
इंदौर आने में सफल रहे आशीष पाठक
कहा जा रहा है कि उज्जैन के वर्तमान निगामयुक्त आशीष पाठक काफी समय से इंदौर आने की कोशिश कर रहे थे, इस कारण उनका काम पर ध्यान कम ही था। पाठक इंदौर आने में सफल रहे हैं। उन्हें यहां उप परिवहन आयुक्त बनाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जब उन्हें निगमायुक्त बनाया गया था, तब सीएम को भी उनसे काफी उम्मीदें थीं। अब सिंहस्थ की तैयारियों के लिए यह जरूरी था कि किसी ऐसे अधिकारी को निगमायुक्त बनाया जाए जो आने वाले दो-तीन सालों में उज्जैन को सिंहस्थ की चुनौतियों के लिए तैयार कर सके।