विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 19 मई तक टली सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान.


नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच में विजय शाह की ओर से उनके वकील मनिंदर सिंह ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा। इसके बाद इस मामले की सुनवाई 19 मई तक टाल दी गई।
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कानून में कुछ प्रक्रिया होती है। ऐसे में इस मामले में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों को बहन बता दिया था। इसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप एक मंत्री हैं और ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए।