शिलांग में मृत मिले राजा रघुवंशी के परिजनों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सीबीआई जांच कराने की मांग, सोनम की तलाश जारी.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद उनके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। राजा के भाई विपिन का आरोप है कि मेघालय सरकार मदद नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 2 जून को राजा का शव मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम की एक घाटी में मिला था, लेकिन पत्नी का सोनम का कुछ पता नहीं चला था। उसकी तलाश अभी भी जारी है। दोनों को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था। इसके बाद 2 जून तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। राजा के भाई विपिन ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है और यह पत्र आयुक्त कार्यालय में जमा किया गया है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों हमारा समर्थन करें, ताकि राजा को न्याय और सोनम को तलाशने में मदद मिल सके।
शिलांग पुलिस ठीक से नहीं कर रही जांच
राजा के भाई विपिन भी शिलांग गए थे। वे शिलांग पुलिस के रवैये से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिलांग में सब कुछ ठीक नहीं है। वहां कई संवेदनशील मामलों को दबाया जा रहा है। राजा के लापता होने के बाद होटल मैनेजर, पास की चाय दुकान वाला और एक स्थानीय गाइड संदेह के घेरे में हैं, लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ नहीं की। गाइड को जब पुलिस के सामने लाया गया, तो उसने कहा कि वह राजा और सोनम को एक रास्ते तक छोड़कर आया था, जबकि उस इलाके में आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था। विपिन ने बताया कि उस इलाके की सीमा बांग्लादेश से भी लगती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थानीय लोगों से सुनने में आया है कि वहां नए कपल्स को निशाना बनाया जाता है और लड़कियों को अगवा कर लिया जाता है।