बैतूल में रोड शो के दौरान दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बिगड़ी तबीयत, चक्कर खाकर गिर पड़े.


भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर में रोड शो के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई। वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर बाद जब तबीयत ठीक हुई तो वे फिर कार्यक्रम में पहुंच गए।
बताया जाता है कि रोड शो में जीप में सवार रहने के दौरान उनके हाथ की ऊंगली गेट में दब गई। इससे तेज दर्द के कारण उन्हें चक्कर आ गया। उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने तत्काल ही उन्हें आठनेर के निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। करीब आधा घंटे तक आराम करने के बाद खंडेलवाल फिर से रोड शो में शामिल हुए। बीएमओ आठनेर डॉ. सचिन आहतकर ने बताया आठनेर दौरे के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को अचानक चक्कर आए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक इलाज दिया गया। अब उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और आराम करने की सलाह दी गई है।