दिगंबर जैन महाकुंभ में बोले सीएम मोहन यादव- हमारी दिगंबर परंपरा वाकई अद्भुत है.


इंदौर। सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने दिगंब जैन महाकुंभ में हिस्सा लेकर संतों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए।
सीएम मोहन यादव ने सुमित धाम, इंदौर में आयोजित दिगंबर जैन, महाकुंभ में हिस्सा लेकर जैन संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी दिगंबर परंपरा वाकई अद्भुत है। मेडिकल साइंस फेल है इसके आगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सरकार गौमाता के लिए क्या-क्या प्रयास कर रही है। सरकार दो गौशाला चलाएगी ही इसके साथ ही कामधेुन योजना के अंतर्गत 25 से ज्यादा गाय पालने वाले को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जितनी भी धार्मिक नगरी है वहां शराबबंदी कर दी है। सीएम ने इस अवसर पर निकली शोभायात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी भव्य शोभायात्रा आज तक नहीं निकली।
388 संतों का मंगल प्रवेश जुलूस निकला
इंदौर के गांधी नगर स्थित श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय गोधा एस्टेट में 6 दिवसीय पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल शुरू हुआ। रविवार को 388 से अधिक संतों का मंगल प्रवेश जुलूस महावीर बाग से सुमति धाम तक निकला। मंगल प्रवेश जहां-जहां से गुजरा वहां जय-जय गुरुदेव का जयघोष समाजजनों ने किया। इस मंगल प्रवेश जुलूस में समग्र दिगंबर जैन समाज, गुरु भक्त परिवार व किन्नर समाज ने दिगंबर जैन परंपरा के 388 संतों व आर्यिका की अगवानी की।
दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण
सीएम मोहन यादव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव शरीर परात्मा की कृपा है। समाज और सरकार के सहयोग से उपकरण भेंट किए गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सभी को नया नाम दिया। इस अवसर पर सभी विधायक और अन्य नेता मौजूद थे।