इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक ने राह चलते लोगों को कुचला, कई लोगों की मौत, लोगों ने ट्रक में लगाई आग.


इंदौर। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक ने कई लोगों की टक्कर मार दी, जिसमें काफी लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि इनमें से करीब 5 लोगों की मौत भी हो गई है। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ट्रक कालानी नगर से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था तो उसके चालक द्वारा अनियंत्रित रूप से ट्रक चलाकर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी गई। आगे जाकर बड़े गणपति के पास उक्त ट्रक में आग लग गई। चालक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना में अभी तक 2 लोगो की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है।
हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को टक्कर मारता निकला। पहले उसने एक महिला को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। कुछ लोगों ने बताया कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।
लोगों ने कहा-नशे में था ड्राइवर
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक के ब्रेक भी फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए।