Published On :
26-Aug-2024
(Updated On : 26-Aug-2024 10:28 am )
यूपीएस ऐतिहासिक कदम है;जीतनराम मांझी .
Abhilash Shukla
August 26, 2024
Updated 10:28 am ET
यूपीएस ऐतिहासिक कदम है;जीतनराम मांझी
केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस की केंद्र सरकार में मंत्री जीतनराम मांझी ने तारीफ की है.उन्होंने कहा, इस योजना से 25 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. अगर राज्य सरकारें इसे मंजूर कर देती हैं तो 90 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. यह एक ऐतिहासिक कदम है.
राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के दावों पर उन्होंने कहा, पहले राहुल गांधी सत्ता में आएं तब वे जातिगत जनगणना कराएंगे. अभी वे सपना देख रहे हैं.
वहीं चंपाई सोरेन के एनडीए के साथ आने के सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि 'हम चंपाई सोरेन का स्वागत करते हैं. जो उनके साथ हुआ वही हमारे साथ भी हुआ था. लेकिन यह उनका फैसला होगा.