Published On :
01-Sep-2024
(Updated On : 01-Sep-2024 06:27 am )
विनेश फोगाट पहुंचीं शंभू बॉर्डर.
Abhilash Shukla
September 1, 2024
Updated 6:27 am ET
विनेश फोगाट पहुंचीं शंभू बॉर्डर
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को किसानों के आंदोलन में शामिल होने शंभू बॉर्डर पहुंचीं.विनेश ने कहा, 200 दिनों से लोग यहां पर बैठे हैं. इनको देख कर दुख होता है. किसान ही देश को चलाते हैं. हम सभी देश के नागरिक हैं. किसानों के बिना तो कुछ भी नहीं है.
विनेश ने कहा, अगर किसान खिलाड़ियों को खाना ना दें तो वे भी कुछ नहीं कर पाएंगे. लेकिन कई बार हमें लाचारी महसूस होती है कि हम इतने बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन अपने परिवार को दुखी देख कर हम कुछ कर नहीं पाते.
विनेश ने कहा सरकार से यही निवेदन है कि किसानों की मांगों को सुनना चाहिए. आपने माना था कि हमसे गलती हुई है तो आपने जो भी वादे किए थे उनको पूरा करना चाहिए. हमारा देश ऐसे उन्नति नहीं करेगा. अगर यो लोग ऐसे ही सड़कों पर बैठे रहेंगे तो कुछ भी नहीं होगा.