कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा, ड्रोन गतिविधि और मुठभेड़ से बढ़ी सरहदी तनातनी.


कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा, ड्रोन गतिविधि और मुठभेड़ से बढ़ी सरहदी तनातनी
पाकिस्तान ने शनिवार शाम नौगाम सेक्टर की लीपा घाटी में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही आधिकारिक पुष्टि हुई है।
इसी बीच, आरएसपुरा सेक्टर के जजोवाल गांव में सीमा पार से पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधि देखी गई। ड्रोन को शाम करीब सात बजे भारतीय सीमा में उड़ते हुए देखा गया, जिसके बाद बीएसएफ ने चकरोई और जुगनूचक बॉर्डर आउटपोस्ट के पास सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग जिला प्रशासन ने ड्रोन, यूएवी और अन्य हवाई उपकरणों की उड़ान पर रोक लगा दी है।