जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी.


जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित दिगवार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है। सीमा पर तैनात सैनिकों ने बाड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार, देर रात से हो रही बारिश के बीच तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से दो से तीन घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते समय रहते कार्रवाई की गई और गोलीबारी हुई।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय सेना सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।