Published On :
12-Sep-2024
(Updated On : 12-Sep-2024 10:10 am )
मुझे पता था कि ऐसा होगा, इंजीनियर राशिद को जमानत पर बोले उमर अब्दुल्ला .
Abhilash Shukla
September 12, 2024
Updated 10:10 am ET
मुझे पता था कि ऐसा होगा, इंजीनियर राशिद को जमानत पर बोले उमर अब्दुल्ला
बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे पता था कि ऐसा होगा.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, मुझे अफसोस बारामूला के लोगों के लिए है. इंजीनियर राशिद को जमानत बारामूला के लोगों की ख़िदमत के लिए नहीं मिली है. संसद में उपस्थित रहने और सांसद के तौर पर काम करने के लिए नहीं मिली.
उन्होंने कहा, इंजीनियर राशिद को जमानत सिर्फ वोट के लिए मिली है. इसके बाद उन्हें फिर से तिहाड़ भेज दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर कश्मीर के लोग दोबारा फिर से प्रतिनिधि के बिना होंगे.
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि महबूबा मुफ्ती ने तो खुलकर कहा है कि इंजीनियर राशिद बीजेपी के कहने पर काम कर रहे हैं.