ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का भारत और पीएम मोदी पर नया बयान.
ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का भारत और पीएम मोदी पर नया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को लेकर नया बयान दिया है।
![]()
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवारो ने कहा, "मोदी एक बेहतरीन लीडर हैं, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि वो पुतिन और शी जिनपिंग से हाथ क्यों मिला रहे हैं, जबकि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत के लोगों से सिर्फ़ यह कहना चाहूंगा कि जो कुछ भी हो रहा है उसे समझें। भारतीय लोगों की क़ीमत पर ब्राह्मण मुनाफ़ा कमा रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह रुके।"
नवारो इससे पहले भी भारत द्वारा रूसी तेल ख़रीदने पर हमलावर रहे हैं। बीते हफ़्ते उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी पर यह तक कह दिया था कि रूस-यूक्रेन का युद्ध दरअसल "मोदी का युद्ध" है।
वर्तमान में भारत 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ का सामना कर रहा है। अमेरिका का आरोप है कि भारत रूसी तेल खरीदकर रूस को आर्थिक मदद दे रहा है और इससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है।