रूस को पेपर टाइगर बताने वाले ट्रंप ने कहा – यूक्रेन वापस ले सकता है अपनी जमीन.


रूस को पेपर टाइगर बताने वाले ट्रंप ने कहा – यूक्रेन वापस ले सकता है अपनी जमीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को पेपर टाइगर करार देते हुए कहा है कि यूक्रेन जंग में अपनी खोई हुई जमीन वापस ले सकता है। रूस-यूक्रेन संघर्ष पर उनके इस बयान को उनके रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि यूरोप और नेटो के समर्थन के साथ-साथ रूस की अर्थव्यवस्था पर बढ़ते दबाव के कारण यूक्रेन अपनी मूल सीमाएं वापस पा सकता है, जहां से यह जंग शुरू हुई थी।
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन और रूस की सैन्य और आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से जानने और समझने के बाद उनकी सोच बदली है। उन्होंने रूस को पेपर टाइगर बताते हुए कहा, पुतिन और रूस बड़ी आर्थिक समस्या में हैं और यह यूक्रेन के लिए कार्रवाई करने का समय है।
यह बयान उनकी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के पश्चात आया।
ट्रंप पहले कई बार यह इच्छा जता चुके हैं कि वह इस जंग को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि, पहले उनका कहना था कि किसी सीजफ़ायर या समझौते तक पहुँचने के लिए यूक्रेन को अपने कुछ इलाक़े छोड़ने पड़ सकते हैं।
वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की लगातार यह दोहराते रहे हैं कि यूक्रेन अपनी जमीन का कोई हिस्सा नहीं छोड़ेगा।