प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को लिखा पत्र, जीएसटी रिफॉर्म्स को बताया उपहार, इंश्योरेंस से लेकर घरेलू सामान तक सस्ता .
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को बधाई देते हुए एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स को देशवासियों के लिए एक बड़ा उपहार बताया। पीएम ने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले इन सुधारों से किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों को लाभ मिलेगा।
इस पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों और उनके परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए। पीएम मोदी ने लिखा कि नए जीएसटी सुधारों के तहत आवश्यक वस्तुएं जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट आदि पर टैक्स दर 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है। इसके साथ ही त्योहारों के समय आवश्यक वस्तुओं पर छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से हर नागरिक का जीवन आसान होगा और खरीदारी का अनुभव और बेहतर बनेगा।
इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सस्ता
पीएम मोदी ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता यह है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही दरें रहेंगी। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब जीरो टैक्स- यानी 5 फीसदी की दर से ही मिलेंगे। बाकी सामानों पर टैक्स दरें भी कम हुई हैं। घर और परिवार से जुड़ी ज़्यादातर चीजें और सेवाएं अब 5 फीसदी टैक्स दर से ही उपलब्ध होंगी यानी इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सब सस्ता हुआ है। आने वाले समय में और आसान होता जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारियों ने अपने यहां ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाए हैं, जिसमें लोगों को दिखाया जा रहा है कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है।
पीएम मोदी ने फिर दिया स्वदेशी पर जोर
एक दिन पहले रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील की थी। पत्र में पीएम मोदी ने कहा नए रिफॉर्म्स से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और कारोबारियों और छोटे उद्योगों को भी सुविधा मिलेगी। पीएम ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब भी लोग कारीगरों और श्रमिकों द्वारा बनाए गए घरेलू सामान खरीदते हैं, तो यह उनके परिवार की रोजी-रोटी और युवाओं के रोजगार में योगदान देता है।