Published On :
24-Sep-2024
(Updated On : 24-Sep-2024 10:45 am )
प्रधानमंत्री मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति,कुवैत के क्राउन और नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात.
Abhilash Shukla
September 24, 2024
Updated 10:45 am ET
प्रधानमंत्री मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति,कुवैत के क्राउन और नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे में विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की उन्होंने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी ने इसराइल-फिलिस्तीनी मुद्दे पर अपनी बात दोहराई.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, न्यूयार्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने को लेकर भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन और भारत की इस पुरानी मित्रता को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबाह खालिद अल-हमाद अल-सबह से भी मुलाकात की. पीएम ने एक्स पर तस्वीर के साथ लिखा, कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबाह खालेद अल-हमाद अल-सबह से बहुत सार्थक बातचीत हुई. फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत कुवैत रिश्तों को और मजबूती देने को लेकर चर्चा हुई.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से भी मिले. पीएम मोदी ने एक्स पर बताया, प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ न्यूयार्क में बहुत अच्छी मुलाकात हुई. भारत – नेपाल का संबंध हमेशा से ही बहुत अच्छे रहे हैं, हम इसे और मजबूत करना चाहते हैं. ऊर्जा, व्यापार और तकनीक हमारी चर्चा के केंद्र में रहे.