सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने कहा-लद्दाख की संस्कृति पर हमला कर रहे भाजपा और संघ, वांगचुक की पत्नी ने किया आरोपों से इनकार.
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भाजपा और आरएसएस की ओर से हमला किया जा रहा है।
गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि लद्दाख के अद्भुत लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमला कर रहे हैं। लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई। भाजपा ने चार युवकों की जान लेकर और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया। हत्या बंद करो, हिंसा बंद करो, धमकी देना बंद करो। उन्होंने कहा कि लद्दाख को आवाज दीजिए, उन्हें छठी अनुसूची दीजिए।

वांगचुक की पत्नी ने पाक कनेक्शन से किया इनकार
इधर, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने पाकिस्तान लिंक के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। सोनम वांगचुक पर हिंसा भड़काने के आरोप को भी उन्होंने गलत बताया। गीतांजलि ने कहा कि सोनम वांगचुकहमेशा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा आंसू गैस छोड़ने के बाद हिंसा भड़की। गीतांजलि ने कहा कि वांगचुक की पाकिस्तान यात्रा पेशेवर और जलवायु परिवर्तन के विषय पर थी, न कि किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए।
शुक्रवार को किया गया था गिरफ्तार
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई लद्दाख को राज्य का दर्जा और संवैधानिक संरक्षण देने की मांग पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दो दिन बाद हुई है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 90 घायल हुए थे।