रैली में मची भगदड़ से दुखी एक्टर विजय मृतकों के परिजनों को देंगे 20-20 लाख रुपए, राज्य सरकार पर लगाया साजिश का आरोप.
नई दिल्ली। एक्टर से नेता बने विजय ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में रैली की थी। इसमें भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। काफी संख्या में लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। एक्स पर घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देंगे। घायलों को भी 2-2 लाख रुपए देंगे। अभिनेता विजय ने अपने संदेश में लिखा कि शनिवार को करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर, मेरा दिल और दिमाग बहुत व्यथित है। अपनों को खोने के अपार दुख के बीच, मेरे पास उस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो मेरे दिल को सहना पड़ रहा है। मेरी आंखें नम हैं और इस बारे में सोचकर मैं और भी दुखी हो रहा हूं।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में करूर नगर पुलिस ने टीवीके पश्चिम जिला सचिव मथियालगन, महासचिव आनंद और संयुक्त सचिव निर्मल कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 110, 125 बी और 223 के तहत मामला दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और 110 क्रमशः हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित हैं।
सीबीआई या एसआईटी से जांच की मांग
विजय की पार्टी टीवीके ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि यह हादसा डीएमके की साजिश का हिस्सा हो सकता है। पार्टी के वकील अरिवाजगन ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई है। उन्होंने राज्य सरकार के दावे को खारिज किया कि रैली में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ।