इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट समेत कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द.


इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट समेत कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
पूर्वी इंडोनेशिया के ज्वालामुखी में मंगलवार शाम हुए शक्तिशाली विस्फोट के चलते बुधवार को बाली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से निकली राख आसमान में 10,000 मीटर (32,800 फीट) से भी अधिक ऊंचाई तक फैल गई, जिसे लगभग 150 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।
इस खतरे को देखते हुए बाली के नगुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन कई एयरलाइनों ने अपने परिचालन निलंबित कर दिए। प्रभावित एयरलाइनों में वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, एयर न्यूजीलैंड, सिंगापुर की टाइगरएयर, चीन की जुनेयाओ एयरलाइंस और भारत की एयर इंडिया शामिल हैं। कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कुछ का मार्ग बदल दिया गया।
दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को बीच उड़ान में ही वापस लौटने की सलाह दी गई, जिसके बाद वह सुरक्षित रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर लैंड हुई। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा,यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। हम प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दे रहे हैं। यदि यात्री चाहें तो वे टिकट रद्द, यात्रा में परिवर्तन या धनवापसी का विकल्प चुन सकते हैं।"
विस्फोट की वजह से बाली की ओर यात्रा कर रहे सैकड़ों यात्रियों की योजनाओं पर असर पड़ा है, और अधिकारियों द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।