फ्रांस समेत कई देशों ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी, गुटेरेस ने दो-राष्ट्र समाधान पर दिया जोर .


फ्रांस समेत कई देशों ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी, गुटेरेस ने दो-राष्ट्र समाधान पर दिया जोर
फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले रविवार को ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने भी फिलिस्तीन को औपचारिक तौर पर मान्यता दी थी।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्टेटहुड का दर्जा फिलिस्तीनियों का अधिकार है, कोई इनाम नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि फिलिस्तीन को यह दर्जा न देना दुनियाभर के चरमपंथियों के लिए “एक तोहफ़ा” साबित होगा।
गुटेरेस ने दो-राष्ट्र समाधान को ही स्थायी शांति का एकमात्र रास्ता बताते हुए कहा, “दो-राष्ट्र समाधान ही इजराइल और फिलिस्तीन के लोगों के लिए स्थायी शांति और मध्य-पूर्व में व्यापक सुरक्षा का सबसे विश्वसनीय तरीका है।”
वहीं, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस कदम को आतंकवाद को बड़ा इनाम करार दिया।