पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर कर दी एयर स्ट्राइक, जेएफ-17 फाइटर जेट से गिराए बम, 30 लोग मारे गए.


इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह मात खाकर बैठे पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। पाकिस्तान की वायुसेना ने जेएफ-17 फाइटर जेट से खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमला करके 30 नागरिकों को मार दिया है।
बताया जाता है कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने तिराह घाटी स्थित गांव पर कम से कम 8 एलएस-6 बम गिराने के लिए जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान वायुसेना ने यहां 5 घरों को निशाना बनाया था। इस हमले में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसियों के अनुसार खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने हमले किए। इससे कई घर गिर गए और घरों में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोग और बचाव दल हमले के करीब 10 घंटे बाद, सोमवार दोपहर तक भी मलबे के नीचे शवों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। रात के 2 बजे पाकिस्तानी वायु सेना ने तिराह घाटी में स्थित इस गांव पर JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए हैं। इससे घर मलबे का ढेर बन गए और गहरी नींद में सोया गांव लाशों के ढेर से पट गया।