संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बड़ी साजिश, न्यूयॉर्क में मोबाइल नेटवर्क ठप करने की कोशिश हुई नाकाम.


न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी साजिश का खुलासा किया है। यूएस सीक्रेट सर्विस ने न्यूयॉर्क के आसपास ऐसे उपकरणों का नेटवर्क पकड़ा है, जो पूरे मोबाइल नेटवर्क को ठप कर सकता था और गुप्त टेलीफोनिक हमले कर सकता था। एजेंसी ने 300 से ज्यादा सिम सर्वर और एक लाख सिम कार्ड जब्त किए हैं।
सीक्रेट सर्विस के अनुसार ये डिवाइस सिर्फ मोबाइल टावरों को निष्क्रिय करने के लिए ही नहीं, बल्कि गुमनाम कॉल और खतरनाक साइबर हमलों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते थे। इससे अपराधी गुप्त और एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन कर सकते थे, जिससे अमेरिकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई जब दुनिया भर के नेता न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। एजेंसी का कहना है कि इन उपकरणों के जरिये डिनायल ऑफ सर्विस हमले किए जा सकते थे, जिससे मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क ठप हो सकते थे। शुरुआती रिपोर्ट बताती है कि इन डिवाइसों से कुछ ऐसे सेलुलर कम्युनिकेशन मिले हैं, जिनका संबंध विदेशी राष्ट्रों और पहले से संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़ा हुआ है। इससे यह शक गहराता है कि इस नेटवर्क के पीछे कोई बड़ी साजिश रची गई थी।
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि यह नेटवर्क अज्ञात टेलीफोनिक धमकियों के साथ-साथ साइबर हमला करने में सक्षम था। इसमें इतनी क्षमता थी कि इससे सेल फोन टावरों निष्क्रिय हो सकता था। इसके अलावा इनमें डिनायल ऑफ सर्विस अटैक और अपराध सिंडिकेट्स, एन्क्रिप्टेड संचार को आसान बनाने की सुविधा थी?