भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के बेहद क़रीब: राष्ट्रपति ट्रंप का बयान.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के बेहद क़रीब: राष्ट्रपति ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के "बहुत क़रीब" पहुंच चुके हैं।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा,
“हम भारत के साथ समझौते के बहुत क़रीब हैं। अमेरिका के लिए भारत के बाज़ार और अधिक खुलेंगे।”
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच पिछले कई हफ्तों से व्यापार समझौते को लेकर गहन बातचीत चल रही है।
इससे पहले 2 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 27 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 9 जुलाई तक टाल दिया गया था। इसके बाद इस मियाद को फिर 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही कोई ठोस व्यापार समझौता हो सकता है, जिससे द्विपक्षीय आर्थिक रिश्तों को नया बल मिलेगा।