भारत ने नेपाल यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की, हालात में सुधार लेकिन सतर्क रहने की सलाह.
भारत ने नेपाल यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की, हालात में सुधार लेकिन सतर्क रहने की सलाह
भारत के नेपाल स्थित दूतावास ने पड़ोसी देश में हालात और आवागमन को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा कि बीते कुछ हफ़्तों की तुलना में नेपाल में स्थिति सुधरी है। सड़क मार्ग से आवाजाही और फ़्लाइट सेवाएं अब नियमित रूप से चल रही हैं।
फिर भी, भारतीय नागरिकों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और भारतीय दूतावास या स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। दूतावास ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर, इमर्जेंसी नंबर और ईमेल जारी करते हुए जरूरत पड़ने पर संपर्क करने की अपील की है।
हाल ही में नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में शुरू हुए 'जेन ज़ी' आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने संसद सहित कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया।
आंदोलन के बाद नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है और सुशीला कार्की को नया प्रधानमंत्री चुना गया है। साथ ही, नेपाल में जल्द चुनाव कराने का एलान भी कर दिया गया है।