Published On :
21-Jun-2024
(Updated On : 25-Jun-2024 12:21 pm )
कनाडा ;ख़ालिस्तान समर्थकों ने जनता दरबार लगाया, भारत का विरोध.
Abhilash Shukla
June 25, 2024
Updated 12:21 pm ET
कनाडा ;ख़ालिस्तान समर्थकों ने जनता दरबार लगाया, भारत का विरोध
अधिकारियों ने बताया कि 20 जून को वैंकूवर में ख़ालिस्तान समर्थकों के जनता दरबार लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.भारत ने कनाडाई उच्चायोग को एक पत्र जारी कर गंभीर आपत्ति जताई है.भारत ने पत्र में जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा खालिस्तानी की मांग करने वाले लोगों कनाडा में जगह दिए जाने का भी विरोध किया है.
भारत ने कनाडाई संसद द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की याद में "मौन" रखने के एक दिन बाद विरोध जताया था.पिछले साल जून ब्रिटिश कोलंबिया में ख़ालिस्तन समर्थक निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा ने कहा था कि निज्जर कीहत्या में भारत की संलिप्तता के उसके पास 'विश्वसनीय सबूत' हैं