ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले जारी: 5 हमलावरों ने भारतीय युवक सौरभ आनंद को चाकू मारकर किया लहूलुहान.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले जारी: 5 हमलावरों ने भारतीय युवक सौरभ आनंद को चाकू मारकर किया लहूलुहान
आयरलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय नागरिकों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक और भारतीय युवक, 33 वर्षीय सौरभ आनंद, हमलावरों का शिकार हुआ। जब सौरभ अपने घर के पास एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने गया था।

मेडिकल स्टोर से लौटते समय सौरभ अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। तभी 4-5 लोगों के एक समूह ने उसे बीच सड़क पर घेर लिया। बातचीत से पहले ही एक हमलावर उसकी जेब टटोलने लगा और दूसरे ने अचानक उसके सिर पर घूंसा मारा, जिससे सौरभ नीचे गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।
सौरभ लहूलुहान हालत में किसी तरह वहां से भागा और राहगीरों से मदद मांगी। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ के हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों को लगा उसका हाथ काटना पड़ सकता है। हालांकि, समय पर इलाज मिलने के कारण यह स्थिति टल गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हमले में शामिल 5 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर बढ़ते हमलों की एक और कड़ी है। इससे पहले, एक और भारतीय नागरिक चरणप्रीत सिंह और उनकी पत्नी पर भी हमला हुआ था। चरणप्रीत पर कुछ लोगों ने सड़क पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए थे। उस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने प्रवासी भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है और सरकारों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग तेज हो गई है।