भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ धाम में हेली सेवा पर रोक, होटल की बुकिंग भी हो रही है रद्द.


नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है। साथ ही हेलिकॉप्टर और होटल की कई बुकिंग रद्द हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब चौथे दिन में पहुंच गया है। शनिवार को सरहद पर हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत के कई सीमावर्ती शहर अलर्ट पर हैं। पाकिस्तान लगातार उकसावे की कोशिश कर रहा है, जिसे भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली के जरिए लगातार नाकाम किया जा रहा है। देर रात पाकिस्तान ने 26 शहरों को निशाना बनाया। जवाब में भारत ने उसके हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई भी की।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। यात्रा पड़ावों से लेकर धामों में तीर्थयात्रियों की ओर से होटलों को मिली एडवांस बुकिंग रद्द होने लगी हैं। बदरीनाथ यात्रा पड़ावों में कई होटलों में जून माह तक की बुकिंग रद्द हो गई हैं। इससे होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई हैं। कई लोगों ने लाखों रुपये में एक साल के लिए लीज पर होटल लिए थे। उन्हें अब कारोबार की चिंता सताने लगी है।