लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बोले अखिलेश यादव-आखिर सरकार को युद्धविराम की घोषणा क्यों करनी पड़ी?.
नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी, लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा?
अखिलेश ने अपनी बात कहने से पहले एक शेर पढ़ा- मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर रुठा जा रहा है...। इसके बाद अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से खूब सारे सवालों को किए। अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी?
हमले के पीछे खुफिया तंत्र की नाकामी
अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला हमारे खुफिया तंत्र की नाकामी है। पर्यटकों की सुरक्षा में चूक सरकार की नाकामी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने अपने कदम पीछे क्यों कर लिए? इनके मित्र ने सीजफायर का ऐलान कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा कि पीओके पर हमारा कब्जा हो जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ।
ऑपरेशन महादेव का भी किया जिक्र
अखिलेश यादव ने पूछा ऑपरेशन महादेव कल ही क्यों हुआ। जो आतंकवादी मारे गए हैं हम सब पक्ष में हैं, लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ आखिर कौन उठा रहा है। आज महादेव ऑपरेशन पर मैं धन्यवाद क्यों नहीं दे रहा हूं? जिस समय समर्थन की बात आई पूरे देश के जितने भी राजनीतिक दल आपके साथ थे, आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?
हमारी जमीन और बाजार दोनों छीन लेगा चीन
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें दूसरी सीमाओं से भी खतरा है। सरकार को रक्षा बजट बढ़ाना चाहिए। ये सरकार इतना जोखिम क्यों उठाने को नहीं तैयार हो रही है। चर्चा के दौरान अखिलेश ने भारतीय सेना को उनके अदम्य साहस के लिए बधाई भी दी।