नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध, पंजीकरण के बाद ही मिलेगी अनुमति.


नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध, पंजीकरण के बाद ही मिलेगी अनुमति
नेपाल सरकार ने फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने का फैसला किया है। यह निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक और सुप्रीम कोर्ट के परमादेश के बाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिया।
सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को पत्र भेजकर इन प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, यदि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेपाल में आधिकारिक रूप से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो उन्हें दोबारा संचालन की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश दिया था कि बिना अनुमति संचालित सोशल मीडिया, ओटीटी एप्स और इंटरनेट ब्राउजर के माध्यम से विज्ञापन सहित प्रसारित सामग्री पर रोक लगाई जाए और इनके नियमन के लिए आवश्यक कानून बनाए जाएं।