अफगानिस्तान में फिर भूकंप, छह दिनों में तीसरी बार धरती हिली.


अफगानिस्तान में फिर भूकंप, छह दिनों में तीसरी बार धरती हिली
अफगानिस्तान के दूरदराज दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में गुरुवार रात 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह पिछले छह दिनों में तीसरा भूकंप है।नंगरहार और कुनार प्रांत में धरती हिलते ही लोग घबराकर अपने शेल्टर्स से बाहर निकल आए।
हालांकि, गुरुवार रात आए भूकंप में जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया गया कि अस्पताल में 17 घायल लोगों को लाया गया है।
इससे पहले रविवार को आए भूकंप में हालात और भी भयावह थे।उस भूकंप में अब तक 1,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये आंकड़े 25 गांवों से मिली रिपोर्ट पर आधारित हैं।
गुरुवार रात पाकिस्तान के कई इलाक़ों में भी झटके महसूस किए जाने की खबर है